केन्द्र सरकार की नौकरियों में रिक्त पदों का प्रतिशत छह साल में घटा : सरकार

स्वीकृत पदों पर रिक्तियों का प्रतिशत छह साल में लगभग 16 प्रतिशत से घटकर लगभग 11 प्रतिशत पर आ गया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
केन्द्र सरकार की नौकरियों में रिक्त पदों का प्रतिशत छह साल में घटा : सरकार

केन्द्र सरकार ने अपने विभिन्न विभागों में पिछले छह सालों के दौरान रिक्त पदों पर भर्ती के सतत प्रयासों के कारण रिक्तियों का प्रतिशत कम होने का दावा किया है. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि स्वीकृत पदों पर रिक्तियों का प्रतिशत छह साल में लगभग 16 प्रतिशत से घटकर लगभग 11 प्रतिशत पर आ गया है. 

Advertisment

डा. सिंह ने रिक्तियों के आंकड़ों के हवाले से बताया कि 2013-14 में स्वीकृत पदों में रिक्त पदों का प्रतिशत 16.2 था. इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और 2014-15 में यह 11.57 प्रतिशत हो गया. जबकि 2015-16 में यह 11.52 प्रतिशत, 2016-17 में 11.36 प्रतिशत रहा. 

उन्होंने बताया कि 2017-18 में कुल खाली पदों की संख्या 6,83,823 थी. इनमें अधिकांश पद, रेलवे बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग और संघ लोकसेवा आयोग द्वारा भरे जाने थे. इनमें से लगभग आधे से अधिक करीब चार लाख पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है.

Source : Bhasha

Percentage of Govt Vacancies CommonManIssue government jobs HPCommonManIssue Govt Jobs reduced in last Six Years central government jobs
      
Advertisment