झारखंड के रांची में मंडा त्यौहार मनाया गया। इस त्यौहार को आदिवासी समुदाय ने मनाया। भगवान शिव को खुश करने और परिवार की खुशहाली के लिए एक के बाद एक युवा कोयले के अंगारों पर नंगे पांव दौड़ते हुए नजर आये।
वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे युवा धरती को प्रणाम करने के बाद नंगे पांव कोयले के अंगारों पर दौड़ रहे है। आस-पास काफी संख्या में मौजूद लोग इस नज़ारे को देख रहे है और कुछ मोबाइल से वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे है।
आपको बता दे कि इस त्यौहार के दौरान सूर्य की उपासना की जाती है। अच्छी बारिश, कृषि और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते है।
#WATCH: People run on fire embers in Jharkhand's Ranchi in Manda festival to appease Lord Shiva & pray for well-being of their families. pic.twitter.com/aRdoNC4K2Q
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017
और पढ़ें: द कपिल शर्मा शो की गिरी रेटिंग, नच बलिए ने मारी बाजी
जलते हुए कोयलों पर दौड़ने से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा देखने को मिलता है।
और पढ़ें: IPL10: सैमुअल बद्री-एंड्रयू टॉय बने हीरो, दोनों ने लिया हैट्रिक
Source : News Nation Bureau