/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/26/95-namaz.jpg)
हरियाणा में जुनैद की हत्या के विरोध में लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिल्ली से मथुरा जा रही ट्रेन में जुनैद नाम के युवक की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी जबकि उसका भाई पुरी तरह घायल हो गया था। इसी को लेकर सोमवार को ईद की नमाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा किया। जुनैद के खंदावली गांव में ईद की नमाज तो लोगों ने अदा की लेकिन पूरे गांव ने ईद नहीं मनाने का फैसला किया है।
Haryana: People offered Eid prayers wearing black arm bands in Ballabhgarh's Kandhawali, to protest lynching of a man from their village pic.twitter.com/z7oI8eF2fm
— ANI (@ANI_news) 26 June 2017
गांव के सरपंच निसार अहमद ने कहा है कि प्रशासन और सरकार परिवार के साथ खड़ा है और परिवार को हर तरह की मदद दी जा रही है। ऐसे में काली पट्टी लगाकर नमाज अदा करने की कोई जरूरत नहीं थी।
मृतक जुनैद के चचरे भाई सनोवर खान ने सोशल मीडिया पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ ही कहा, 'हम गांव में शांति चाहते हैं। यहां कोई भी ईद मनाने की स्थिति में नहीं है।'
गौरतलब है कि ट्रेन में बर्बरता से पीट पीट कर जुनैद की हत्या के बाद भी अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जुनैद की पिटाई में शामिल लोगों को लेकर कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें: आज मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा
हरियाणा पुलिस ने रविवार को संदिग्धों के बार में जानकारी देने पर 1 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं। जुनैद की हत्या के बाद शुक्रवार को एक आरोपी से पूछताछ के बाद असाओटी के आस पास गांवों और पलवल में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जुनैद की पीट-पीटकर हत्या के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने काली पट्टी बांध कर ईद हैशटैग के साथ पोस्ट कर नमाज अदा करने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें: ईद की धूम, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
HIGHLIGHTS
- हरियाणा में जुनैद की हत्या के विरोध में लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
- दिल्ली से मथुरा जा रही ट्रेन में भीड़ ने जुनैद को पीट-पीट कर हत्या कर दी
Source : News Nation Bureau