कासगंज हिंसाः अखिलेश ने कहा, दोषियों को मिले कड़ी सजा, निर्दोष न फंसे

कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी वहां धारा 144 लागू है और दूसरे जिलों से सटे सीमा को सील कर दिया गया है।

कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी वहां धारा 144 लागू है और दूसरे जिलों से सटे सीमा को सील कर दिया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कासगंज हिंसाः अखिलेश ने कहा, दोषियों को मिले कड़ी सजा, निर्दोष न फंसे

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए बवाल को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Advertisment

अखिलेश ने कहा, 'गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाना चाहिए।'

बता दें कि शुक्रवार को कासगंज में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और एबीवीपी की मोटर साइकिल रैली पर हुई पत्थरबाजी के बाद झड़प में 16 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ेंः कासगंज में तनाव जारी, 49 गिरफ्तार लेकिन कर्फ्यू में ढील नहीं

कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी वहां धारा 144 लागू है और दूसरे जिलों से सटे सीमा को सील कर दिया गया है।

इससे पहले हिंसा के दौरान मारे गए युवक चंदन गुप्ता का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहां पर स्थिति अब भी तनावपूर्ण है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav republic-day Kasganj VHP ABVP
Advertisment