/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/09/51-up.jpg)
फाइल फोटो
उत्तर भारत में शनिवार शाम आई तेज आंधी-तूफान ने कुल 26 लोगों की जान ले ली, वहीं 4 मवेशियों की भी मौत हो गई। दिल्ली की बात करें तो अचानक आई इस आंधी तूफान से 27 फ्लाइट्स के रूट को डायवर्ट करना पड़ा।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली और एनसीआर को अगले तीन घंटे में तेज़ आंधी-तूफ़ान का सामना करना पड़ सकता है।
शाम तकरीबन 5 बजे दिल्ली और उससे सटे इलाक़ों में अचानक ही अंधेरा छा गया। करीब 70 से 80 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने लगी जिसकी वजह से कई इलाक़ों में सड़क किनारे लगे पेड़ गिर गए। हालांकि दिल्ली में अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं आई है।
वहीं बात करें यूपी की तो वहां बिजली गिरने से 11 अलग-अलग जिलों में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि चार मवेशी धूलभरी आंधी का शिकार हो गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में गई जानें
आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली के कारण प्रदेश के 11 प्रभावित जनपदों में 26 जनहानि और 4 पशुहानि हुई है। इनमें जौनपुर और सुल्तानपुर में 5-5, चंदौली और बहराइच में 3-3, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी और प्रतापगढ़ में 1-1, उन्नाव में 4 और रायबरेली में 2 जनहानियां हुई हैं। इसी प्रकार कन्नौज में 3 और चंदौली में 1 पशुहानि हुई है।
दिल्ली में दिन में छाया अंधेरा
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को तपिश से जहां राहत मिली वहीं धूलभरी तेज आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ान बाधित रही। शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काले बादल छा गए और पूरा उपगनगरीय इलाका अंधेरे में डूब गया।
धूलभरी तेज आंधी के कारण आईजीआई आने वाले 27 विमानों को अन्य जगहों के लिए मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी बताया कि शाम पांच बजे से छह बजे के बीच आने वाली उड़ानों का मार्ग बदला गया, हालांकि उसके बाद सामान्य स्थिति बहाल हो गई।
तेज हवा और धूलभरी आंधी के कारण दिल्ली और इसके उपनगरीय इलाके के किसी जगह से तत्काल जानमाल को कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, मौसम में आए अचानक बदलाव से सड़क यातायात और मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को भी बारिश हो सकती है। साथ ही तूफान आने की भी संभावना है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश
मुंबई में मुश्किल भरे 48 घंटे
मुंबई में मानसून शनिवार को आधिकारिक रूप से पहुंच गया। महानगर और महाराष्ट्र के अन्य भागों में तेज बारिश से दो लोगों की मौत हो गई और हवाई सेवा, उपनगरीय रेल प्रणाली और सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में महानगर और उपनगरीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं विभाग ने सोमवार तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि दक्षिण मुंबई में 33.10 मिलीमीटर और उपनगरीय इलाकों में 33.80 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। अधिकतर जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। तटवर्तीय जिलों सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, रायगढ़, ठाणे, पालघर में भी भारी बारिश हुई। यहां बारिश होने से पिछले कई हफ्तों से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
(IANS इनपुट के साथ)
यहां पढ़ें पूरी खबर: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, मुश्किल भरे अगले 48 घंटे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us