VIDEO: इंसानियत हुई शर्मसार, खाने का लालच देकर बंदर पर फेका बम

अपने मनोरंजन के लिए बेजुबान जानवरों के साथ खिलवाड़ करना बेहद शर्मनाक है। हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है।

अपने मनोरंजन के लिए बेजुबान जानवरों के साथ खिलवाड़ करना बेहद शर्मनाक है। हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
VIDEO: इंसानियत हुई शर्मसार, खाने का लालच देकर बंदर पर फेका बम

अपने मनोरंजन के लिए बेजुबान जानवरों के साथ खिलवाड़ करना बेहद शर्मनाक है। हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है। 

Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें कुछ लोगों ने  बंदर को खाने के नाम पर उसे बम पकड़ा दिया। बम फटने से बंदर के हाथ पर गंभीर चोटे आई है।

इतना ही नहीं बंदर के घायल हो जाने पर पत्थर दिल लोग वीडियो में ठहाके लगाते है।

खाने की तलाश में  बंदर को खाने के पैकेट की बजाए बम का पैकेट फेंककर देना  ऐसे लोगों की खराब मानसिकता को दर्शाता है। 

और पढ़ें: सुरक्षा एजेंसियों को आशंका, हिजबुल मुजाहिदीन ने की लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या, 6 आतंकियों की हुई पहचान

इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवक ने डाला और लिखा, 'सबसे पहले शेयर ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके लिऐ प्राथना करे। दुनिया के तमाम इंसानियत पे ये तमाचा है।' 
'बन्दर को तो लोग हनुमान रूप मानते है। तो इनके साथ ऐसा क्यों।'

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Viral Video Facebook Monkey
Advertisment