आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक प्राइवेट स्टील कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना अनंतपुर के तड़ेपत्री स्थित गेरदाऊ स्टील इंडिया लिमिटेड की है। अचानक जहरीली गैस फैलने से कंपनी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 6 लोगों की जान जा चुकी थी।
जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, अभी तक गैस लीक होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन चाइना राजप्पा ने दुख प्रकट किया है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में टला बड़ा हादसा, हवा में टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान
Source : News Nation Bureau