ममता के काफिले के सामने जयश्री राम का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया गया

कुछ दिनों पहले मेदनीपुर में ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम का नारा देने वाले लोगों पर न केवल ममता बनर्जी भड़की थी बल्कि गाड़ी रोककर गाली गलौज देने का आरोप लगा दिया था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ममता के काफिले के सामने जयश्री राम का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया गया

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कुछ दिनों पहले मेदनीपुर में ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम का नारा देने वाले लोगों पर न केवल ममता बनर्जी भड़की थी बल्कि गाड़ी रोककर गाली गलौज देने का आरोप लगा दिया था. यही नही बाद में उन्हें गिरफ्तार भी करवा दिया था.

Advertisment

अब इसी तरह का एक मामला कोलकाता के बैरकपुर इलाके से सामने आया है. गुरुवार को ममता बनर्जी नैहाटी में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने जा रही थी. रास्ते में रिलायंस जुट मिल के सामने कुछ लोगों ने ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम का नारा लगाया.

ममता बनर्जी के काफिले के सामने लगे जय श्रीराम के नारे के बाद ममता बनर्जी भड़क उठी और उन्होंने नारा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया. बाद में धरना स्थल पर पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाली और बिहारी में भेदभाव नहीं करती हूं.

लेकिन कुछ लोग भाजपा से पैसे लेकर आज मुझ पर हमला कर रहे थे. उन्होंने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा कि यहां बैरकपुर सीट से दिनेश त्रिवेदी महज कुछ वोटों से हारे हैं, और मैं भाजपा को चैलेंज देती हूं कि अगर मैं जिंदा रही तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे. इस तरह से जय श्रीराम के नारे को सुनकर लगातार भड़क रही ममता की सामने आ रही घटनाएं कहीं ना कहीं उनके लिए ही घातक साबित होती दिख रही है.

Source : News Nation Bureau

bairakpur jai-shri-ram Mamta banarjee speech west bengal news mamta banarjee
      
Advertisment