New Vehicle Act: 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार का चालान, जानिए फिर क्या हुआ

सके व्हीकल (स्कूटी) की मौजूदा समय में मार्केट वैल्यू ही 15 हजार रुपये है. अब वो इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि इस वाहन को चालान देकर छुड़ाया जाए या फिर नई स्कूटी ही खरीद ली जाए.

सके व्हीकल (स्कूटी) की मौजूदा समय में मार्केट वैल्यू ही 15 हजार रुपये है. अब वो इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि इस वाहन को चालान देकर छुड़ाया जाए या फिर नई स्कूटी ही खरीद ली जाए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
New Vehicle Act: 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार का चालान, जानिए फिर क्या हुआ

चालान काटते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस (फाइल)

देश में नए व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफ‍कि नियम तोड़ने वालों पर पहले से ज्यादा जुर्माना लगाया जाने लगा है. 1 सितंबर से नए ट्रैफिक रूल्स लागू कर दिए गए हैं. अभी दो दिन ही हुए थे कि इन नए नियमों के खिलाफ भी आवाज उठनी शुरू हो गई है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम कोर्ट के एक कर्मचारी पर नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक 23 हजार रुपयों का जुर्माना ठोक दिया गया. जबकि उसके व्हीकल (स्कूटी) की मौजूदा समय में मार्केट वैल्यू ही 15 हजार रुपये है. अब वो इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि इस वाहन को चालान देकर छुड़ाया जाए या फिर नई स्कूटी ही खरीद ली जाए.

मामला कुछ ऐसे हुआ हरियाणा की गुरुग्राम कोर्ट में काम करने वाले दिनेश मदान दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहते हैं. सोमवार को वह किसी काम से अपनी 2015 मॉडल की स्कूटी लेकर निकले तो दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया वो उस समय बिना हेलमेट निकले थे जब ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, एनओसी, हेलमेट, पॉल्यूशन और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में पूछा तो उस समय दिनेश मदान के पास कुछ भी नहीं था. उन्होंने कहा कि वह कुछ समय बाद कागजात उपलब्ध करा देंगे लेकिन तब तक दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उनका 23 हजार रुपये का चालान काट दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को दिल्ली की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा 

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट 1988 सेक्शन 213 (5)(e) की कई धाराओं के मुताबिक किया था. यह चालान कुछ इस प्रकार से था बिना हेलमेट 1000 रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 5000 रुपये, बिना इंश्योरेंस के 2000 रुपये, बिना रजिस्ट्रेशन 5000 हजार रुपये इसके अलावा एयर पॉल्यूशन और एनओसी न होने के चलते 10000 रुपये का और चालान काटा गया कुल मिलाकर चालान की रकम 23000 रुपये तक पहुंच गई. उस समय दिनेश के पास उतनी रकम नहीं थी कि वो चालान भरकर अपनी स्कूटी छुड़ा सकें इसलिए उन्होंने अपनी स्कूटी दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के पास ही छोड़ दी. ट्रैफिक पुलिस ने दिनेश की स्कूट जब्त कर मामला दर्ज कर लिया और चालान कोर्ट भेज दिया अब दिनेश इस धर्मसंकट में हैं कि 15 हजार की स्कूटी को छुड़ाने के लिए 23 हजार रुपये का चालान भरे या नहीं.

यह भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली में मां-बेटी पड़ी चेन स्नेचर्स पर भारी, ऐसे सिखाया सबक 

HIGHLIGHTS 

  • स्कूटी पर नए ट्रैफिक रूल के मुताबिक 23 हजार का चालान
  • स्कूटी की मौजूदा समय में मार्केट वैल्यू महज 15 हजार 
  • दिनेश मदान चालान को लेकर कन्फ्यूज कि क्या करें
new motor vehicle act Scootys Value 15000 Traffic Fine 23000
      
Advertisment