logo-image

पाकिस्तान के तुरबत शहर में फुटबॉल मैच के दौरान विस्फोट, 3 घायल

पाकिस्तान के तुरबत शहर में फुटबॉल मैच के दौरान विस्फोट, 3 घायल

Updated on: 31 Jul 2022, 09:30 AM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर में एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब प्रांत के केच जिले में स्थित तुर्बत के एयरपोर्ट चौक इलाके के पास एक फुटबॉल स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद घटनास्थल पर लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय मीडिया ने शनिवार शाम को बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।

प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल्लाह लांगौ ने हमले की निंदा की और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.