जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में दो अन्य जख्मी हो गए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या

कश्मीर में पीडीपी नेता की हत्या (फाइल फोटो)

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में दो अन्य जख्मी हो गए।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि पुल्वामा जिले के राजपोरा इलाके में शनिवार शाम बशीर अहमद डार (45) के घर में आतंकवादियों ने धावा बोल दिया।

पुलिस के अनुसार, 'बशीर अहमद दार के घर में घुसने के बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी में बशीर की मौत हो गई जबकि एक शख्य घायल हो गया।'

और पढ़ें: कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ झड़प में व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में तनाव

पुलिस ने बताया, 'आतंकवादियों ने इससे पहले स्थानीय बस स्टैंड के पास एक और व्यक्ति पर गोली चलाई थी, जिसकी पहचान अल्ताफ अहमद दार के रूप में की गई। इस घटना में अल्ताफ के पैर में गोली लगी थी।'

बशीर अहमद डार और अल्ताफ अहमद कथित तौर पर सत्तारूढ़ पीडीपी कार्यकर्ता थे। हत्या करने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: कश्मीर में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ, पत्थरबाजों को कर रहा कैशलेस फंडिंग

HIGHLIGHTS

  • जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने पीडीपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी
  • बशीर अहमद दार के घर में घुसने के बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की

Source : News Nation Bureau

pdp leader
      
Advertisment