पीडीपी को लगा बड़ा झटका, हाजी अनायत समेत 6 नेता बीजेपी का थामा दामन

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को बड़ा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ छह अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को बड़ा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ छह अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

author-image
nitu pandey
New Update
पीडीपी को लगा बड़ा झटका, हाजी अनायत समेत 6 नेता बीजेपी का थामा दामन

बीजेपी में शामिल हुए हाजी अनायत अली (फोटो:ANI)

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को बड़ा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ छह अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. सोमवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद बीजेपी हाजी अनायत छह नेताओं के साथ शामिल हो गए.

Advertisment

उनका स्वागत करते हुए लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र बनाए जाने के निर्णय से लेह और कारगिल जिलों सहित पूरा क्षेत्र खुश है. अनायत अली ने कहा कि मुस्लिम बहुल जिले कारगिल के लोगों ने भले ही लद्दाख के लिए केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा नहीं मांगा हो लेकिन घोषणा के बाद वे खुश हैं क्योंकि इससे केंद्र मामलों को सीधे तौर पर देखेगा जिसमें विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:पाक पीएम इमरान के अलावा इन पाकिस्तानियों ने दी है भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी

बीजेपी ने कहा कि पार्टी में शामिल अन्य नेताओं में मोहसीन अली, जहीर हुसैन बाबर, काचो गुलजार हुसैन, असदुल्ला मुंशी, मोहम्मद इब्राहिम और ताशी सेरिंग हैं.
बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नजरबंद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीडीपी के अन्य कई पूर्व मंत्री जो महबूबा मुफ्ती के काफी नजदीक रहे हैं, भी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

BJP Jammu and Kashmir PDP haji anayat ali
      
Advertisment