/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/24/88-72-murder_5.jpg)
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने पीडीपी के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार को श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर पिंगलाना गांव में गोली मार दी। वह वाहन में बैठे थे और रास्ते से गुजर रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी पीडीपी नेता को नहीं बचाया जा सका।'
पिछले दो हफ्तों के भीतर पीडीपी नेताओं पर यह दूसरा हमला है। पीडीपी नेता की ऐसे वक्त में गोली मारकर हत्या की गई है, जब राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में है। मुफ्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
#UPDATE: PDP Pulwama district President Abdul Gani Dar attacked by terrorists today, has succumbed to his injuries.
— ANI (@ANI_news) April 24, 2017
गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मुफ्ती ने कहा कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर घाटी में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या
- दो हफ्तों के भीतर पीडीपी नेताओं पर यह दूसरा बड़ा हमला है
Source : News Nation Bureau