जम्मू-कश्मीर: PDP नेता अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

जम्मू कश्मीर में पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी) के पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अब्दुल गनी डार को आतंकवादियों ने गोली मार दी।

जम्मू कश्मीर में पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी) के पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अब्दुल गनी डार को आतंकवादियों ने गोली मार दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: PDP नेता अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

PDP नेता अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

जम्मू कश्मीर में पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी) के पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अब्दुल गनी डार को आतंकवादियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक है। पिछले दो हफ्तों में दक्षिण कश्मीर में किसी पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है। हाल ही में आतंकियों ने राजपोरा इलाके के कस्बायर इलाके में फायरिंग की थी।

इस हमले में 45 साल के पीडीपी वर्कर बशीर अहमद डार और उनके चचेरे भाई अल्ताफ अहमद डार को गोलियां लगी थी। दोनों लोगों को गंभीर हालत में पुलवामा अस्पताल ले जाया गया था। बशीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Source : News Nation Bureau

PDP Pulwama Abdul Gani Dar
Advertisment