BCCI के खिलाफ मुआवजे के मामले को आईसीसी में उठाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीआई के खिलाफ अपने मुआवजे के मामले को अब इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में उठाने का फैसला किया है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीआई के खिलाफ अपने मुआवजे के मामले को अब इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में उठाने का फैसला किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BCCI के खिलाफ मुआवजे के मामले को आईसीसी में उठाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे की मांग को आईसीसी में उठाएगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के खिलाफ अपने मुआवजे के मामले को अब इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में उठाने का फैसला किया है।

Advertisment

पीसीबी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान, चेयरमैन नजम सेठी और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद के लंदन में बीसीसीआई अधिकारियों से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है।

पीसीबी अधिकारी के मुताबिक लंदन में बीसीसीआई की जो बैठक हुई थी, उसमें आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव दवे रिजर्डसन भी मौजूद थे। पाकिस्तान अधिकारी के मुताबिक तीन बार बैठक होने के बाद भी बीसीसीआई पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार नहीं हुआ क्योंकि बीसीसीआई को भारत सरकार से इसके लिए इजाजात नहीं मिल रही है।

पाक अधिकारी ने कहा, 'भारत सरकार तब तक पाकिस्तान से किसी सीरीज को मंजूरी नहीं देगी जब तक दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालात ठीक नहीं हो जाते। लेकिन इसके लिए बीसीसीआई ने पीसीबी को कोई भी मुआवजा नहीं दिया।'

अधिकारी ने कहा, 'पीसीबी को मुआवजा इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि साल 2014 में बीसीआई ने 2015-2023 तक पाकिस्तान से 6 सीरीज खेलने पर राजी हुआ था और एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। अधिकारी के मुताबिक भारत ने 2014 से अबतक कोई सीरीज पाकिस्तान के साथ नहीं खेला जिससे पीसीबी को अरबों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।'

और पढ़ें: पुराने नोट जमा कराने के लिए मिल सकता है एक और मौका? SC ने पूछे सवाल

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा बीसीसीआई ने पीसीबी के किसी भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। बीसीसीआई के इसी रवैये के बाद पीसीबी ने आईसीसी के विवाद सुलझाने वाली कमेटी में इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है।

और पढ़ें: इजराइल की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, नेतन्याहू करेंगे स्वागत

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे के मामले को आईसीसी में उठाएगा पाकिस्तान
  • पीसीबी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मांग रहा है मुआवजा

Source : News Nation Bureau

PCB Shashank Manohar shaharyar khan Subhan Ahmad
      
Advertisment