/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/18/18-paytm.jpg)
पेटीएम ऑफिस (फाइल फोटो)
नोटबंदी के बाद पेटीएम के ऑफलाइन ट्रांजैक्शन में भारी इजाफा देखने को मिला है। अलीबाबा ग्रुप के समर्थन वाला यह पेमेंट प्लेटफॉर्म पिछले छह दिनों में करीब 2.5 करोड़ ऑफलाइन लेन-देन कर चुका है। कंपनी का दावा है कि सरकार के इस फैसले के बाद उसके ऑफलाइन कारोबार में तीन सौ प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का ऑफलाइन लेन-देन करीब 150 करोड़ रुपये का हुआ है। यह वृद्धि एक सप्ताह से भी कम समय में हुई है। पेटीएम स्पीड-ट्रैक्ड और नियरबाय फीचर ग्राहकों को इजाजत देता है कि वह इलाके में डिजिटल वॉलेट को स्वीकार करने वाले व्यापारियों का पता कर सके।
नकदी की कमी को देखते हुए पेटीएम के फीचर का मकसद है ग्राहकों और व्यापारियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना। इस फीचर का मकसद करीब 8 लाख मर्चेंट्स और पार्टनर्स को पेटीएम प्लेटफॉर्म पर लाना है।
HIGHLIGHTS
- पिछले छह दिनों में करीब 2.5 करोड़ ऑफलाइन लेन-देन कर चुका है पेटीएम
- पेटीएम का दावा, ऑफलाइन कारोबार में हुई है तीन सौ प्रतिशत की बढ़ोतरी
Source : News Nation Bureau