Advertisment

अब 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' से पेटीएम में डाल सकते हैं पैसे

मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को अपने भुगतान में सहयोग के लिए यूपीआई की सुविधा जोड़ी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अब 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' से पेटीएम में डाल सकते हैं पैसे

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को अपने भुगतान में सहयोग के लिए 'यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)' की सुविधा जोड़ी है। एक बयान में कहा गया है कि यूपीआई मंच के जरिए उपयोगकर्ता अब पेटीएम वॉलेट में अपने यूपीआई आईडी के जरिए पैसे डाल सकते हैं।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, "हमने अपनी भुगतान प्रणाली और यूपीआई के बीच गहरा एकीकरण लागू किया है। इससे सिर्फ उपभोक्ताओं को सिर्फ अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने में ही नहीं, बल्कि यह हमारे आगामी बैंक भुगतान के लिए एक मजबूत नींव के रूप में कार्य करेगा।"

पेटीएम ने 'एप पासवर्ड' की सुविधा भी शुरुआत की है, जिससे उपभोक्ता के फोन खोने पर पेटीएम खाते को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

यह एप हिंदी सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में मौजूद है, जिससे डिजिटल भुगतान सभी लोगों को सुलभ हो सके।

Source : IANS

Paytm Unified Payments Interface Payments System Wallet Recharge Payments System UPI
Advertisment
Advertisment
Advertisment