Advertisment

Paytm ने सीआरपीएफ कर्मियों के लिए 47 करोड़ रुपये एकत्र किए

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मनु भटनागर को 47 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Paytm ने सीआरपीएफ कर्मियों के लिए 47 करोड़ रुपये एकत्र किए
Advertisment

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मनु भटनागर को 47 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. यह पैसा सीआरपीएफ ब्रेवहार्ट्स के लिए प्राप्त योगदानों से एकत्रित किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पेटीएम ने धन एकत्रित करने की यह मुहिम शुरू की. 15 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक 20 लाख से ज्यादा पेटीएम प्रयोक्ता आगे आए और उन्होंने रक्षा बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए योगदान किया.

धन एकत्रित करने के लिए पेटीएम ने सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ सहयोग किया और अपने उपभोक्ताओं को सुविधा दी कि वे पेटीएम मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए योगदान दें जिसे सीडब्ल्यूए के धनकोष में जमा कराया जा सके. 80जी के तहत कर लाभ लेने के लिए पेटीएम उपभोक्ताओं को सिर्फ अपना नाम और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना था. एप के जरिए किया गया सारा दान ट्रांजैक्शन फीस से मुक्त था.

पेटीएम के सीओओ किरन वासीरेड्डी ने कहा, "इस हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं."

Source : IANS

CRPF crpf personal Pulwama Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment