Advertisment

कोरोना वायरस से दहशत, Paytm ने बंद किए अपने 6 ऑफिस

पेटीएम कार्यालय

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

Paytm ने बंद किए अपने 6 ऑफिस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने वाली पेटीएम के एक कर्मचारी के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अपने पांच और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद रखने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. पेटीएम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने और दफ्तर बंद होने से उसकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विज्ञप्ति में बताया गया है कि पेटीएम के सभी छह कार्यालयों को सेनिटाइजेशन (साफ-सफाई) के लिए बंद किया गया है. साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक और मिला कोरोना से संक्रमित मरीज, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

कंपनी ने बताया कि उसका कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था. उन्हें जरूरी उपचार दिया जा रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम उनके परिवार को भी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं. हमने एहतियाती कदम उठाते हुए उनकी टीम के सदस्यों को जरूरी चेकअप करने की सलाह दी है. पेटीएम ने कहा, 'हमने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से ही काम) करने की सलाह दी है और कार्यालय को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: Corona Virus: चीन में कोरोना वायरस से 3000 से ज्यादा मौतें, 80400 मामलों की पुष्टि

कंपनी ने कहा है, 'इसकी वजह से हमारे प्रतिदिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पेटीएम की सेवा पहले की तरह ही चालू रहेंगी,' इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज भी इटली से ही लौटा था. उनके बच्चे नोएडा के नामी स्कूल में पढ़ते हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 48 लोगों की जांच कराई थी, जो बाद में नेगेटिव पाये गए थे.

corona new cases Paytm corona-virus corona news
Advertisment
Advertisment
Advertisment