logo-image

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष पहुंचीं गृह मंत्रालय

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष पहुंचीं गृह मंत्रालय

Updated on: 07 Oct 2020, 01:54 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पायल ने कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की. वहीं, पायल घोष आज गृह मंत्रालय अमित शाह से मिलने पहुंचीं. इससे पहले पायल घोष ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को एक पत्र लिखकर खुद और अपने वकील के लिए वाइ-लेवल सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें : पालघर केस की सुनवाई 15 नवंबर तक टली

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष का कहना है कि अनुराग कश्यप ने उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर गलत बयान दिया है. अनुराग ने पुलिस के सामने झूठ बोला है. पायल घोष अब अनुराग कश्यप का लाइ डिटेक्टर, पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को एनालाइसिस कराना चाहती है. वहीं, इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन भेजा था जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे. हालांकि इस मामले में अभी तक अनुराग कश्यप के कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है.