पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की योषिता पटवर्धन ने सेंट्रल पैनल में उपाध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत दर्ज की है। वहीं हाल ही में ABVP से बगावत कर अलग हुए निर्दलीय उम्मीदवार दिव्यांशु भारद्वाज ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
छात्रसंघ चुनावों में जन अधिकार छात्र परिषद (JACP) ही एकमात्र ऐसी पार्टी रही जिसने सफलता हासिल की र्है। JACP के मो. असजद ने जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की है।
एबीवीपी ने लेफ्ट और महागठबंधन का सूपड़ा साफ करते हुए 5 में से 3 सीटों पर कब्जा किया।
यह भी पढ़ें : देश में अगले साल तक 5 करोड़ रोजगार सृजन किए जाएंगे: गिरिराज सिंह
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दिव्यांशु भारद्वाज को 1862 वोट, उपाध्यक्ष पद पर ABVP प्रत्याशी योषिता पटवर्धन को 1765 वोट, जेनरल सेक्रेटरी पद पर ABVP के ही सुधांशु भूषण झा को 1647 वोट मिले। जॉइंट सेक्रेटरी पद पर JACP के मो. असजद उर्फ आजाद चांद को 1545 वोट मिले।
PUSU के कोषाध्यक्ष पद पर ABVP के ही विजयी कैंडिडेट नीतीश कुमार को 1206 वोट मिले।
और पढ़ें: पीएनबी घोटाला: LoU की रकम के हिसाब से सभी बैंक कर्मचारियों में बंटते थे कमीशन: सीबीआई सूत्र
Source : News Nation Bureau