उत्तराखंड में इस बार योग दिवस खास होने वाला है। देवभूमि पर तीन केंद्रीय मंत्री योग करेंगे।
योग दिवस की पूर्व संध्या पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य योग और ध्यान के लिए आदर्श स्थल है और यही कारण है कि यहां न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी लोग योग करने के लिए सहज ही चले आते हैं। राज्य सरकार पर्यटकों के लिए योग संबंधी सुविधाओं और योग ध्यान केंद्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यटन विभाग द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के माध्यम से योग-ध्यान केंद्र बनाने हेतु स्वरोजगार चाहने वाले उद्यमियों को आकर्षक ऋण और सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।
साथ ही उन्होंने राज्य के पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों से अपील की है कि वह अपने होटल, रिसॉर्ट आदि में आगंतुकों हेतु योग कक्षाएं अवश्य आयोजित करवाएं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन होगा। आयुष मंत्रालय ने इन तीन स्थानों को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम मत्स्य मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय एवं पंचायती राज्य मंत्रालय के सहयोग से होंगे। नैनीताल में मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, केदारनाथ में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा., संजीव कुमार बालियान और हरकी पैड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश में भी 75 हेरिटेज स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।
योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्य से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को आयुर्वेद निदेशालय ने अनुरोध पत्र भेजा है। इसके अलावा भारत-चीन सीमा पर सेना व आइटीबीपी के जवान योग करेंगे। उच्च हिमालयी क्षेत्र में यह योगाभ्यास आकर्षण का केंद्र रहेगा। पिथौरागढ़ में नदी घाटी से लेकर 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलास और ओम पर्वत तक योग किया जाएगा। धारचूला में नेपाली नागरिकों के साथ मैत्री योग कार्यक्रम होगा।
वहीं, राज्य में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, निजी संस्थान, सरकारी विभागों में भी योग दिवस पर आयोजन होंगे। आमजन को भी योग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS