पटना में H5N1 वायरस से 6 मोरों की मौत, बंद हुआ चिड़ियाघर

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) को बर्ड फ्लू के कारण मंगलवार से अनिश्चतकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) को बर्ड फ्लू के कारण मंगलवार से अनिश्चतकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पटना में H5N1 वायरस से 6 मोरों की मौत, बंद हुआ चिड़ियाघर

पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) को बर्ड फ्लू के कारण मंगलवार से अनिश्चतकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इधर, चिड़ियाघर के अचानक बंद कर दिए जाने के कारण 25 दिसंबर को छुट्टी के मौके पर यहां घूमने आए लोगों को निराशा हाथ लगी. वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले एक हफ्ते के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत हो गई थी. मृत मोरों की जांच मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में कराई गई थी, जांच में मृत मोरों में एच5एन1 वायरस पाया गया था. 

Advertisment

पटना के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डी़ क़े शुक्ला ने बताया कि सोमवार को मृत मोरों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसके बाद मंगलवार से संजय गांधी जैविक उद्यान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया, 'पूरे इलाके की घेराबंदी कर एक प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई जा रही है और संक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. संक्रमणमुक्त होने के बाद ही उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.' 

और पढ़ें: इंडोनेशिया आपदा में जीवित बचे लोगों की तलाश में बाधा बनी बारिश, अब तक 373 की मौत

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सभी पक्षियों की जांच की जाएग. जांच पूरी होने के बाद जब क्लियरेंस मिल जाएगा तभी चिड़ियाघर को फिर से खोला जाएगा. 

इधर, 25 दिसंबर को छुट्टी के मौके पर यहां घूमने आने वाले लोगों को चिड़ियाघर के बंद होने पर निराश होकर वापस लौटना पड़ा. क्रिसमस के दिन यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं.

 

Source : IANS

Peacock sanjay gandhi zoo H5N1 flu
      
Advertisment