Advertisment

मांझी के बाद कुशवाहा भी पहुंचे शाह के द्वार, बिहार में बदलेगा सियासी परिदृश्य

मांझी के बाद कुशवाहा भी पहुंचे शाह के द्वार, बिहार में बदलेगा सियासी परिदृश्य

author-image
IANS
New Update
Patna Rahtriya

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ मुलाकात को अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा नई दिल्ली में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंच गए।

इस मुलाकात के बाद अब बिहार की सियासी परि²श्य में परिवर्तन के कयास लगाए जाने लगे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले कुशवाहा के भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कुशवाहा फिर से एनडीए में जा सकते हैं। वैसे, कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को भाजपा का अध्यक्ष बनाकर यह संकेत दे दिए हैं कि भाजपा अपने बूते कुशवाहा समाज के वोट बैंक को साधेगी।

इधर, शाह से मिलकर पटना लौटे कुशवाहा से जब एनडीए में जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब यह बात मुझे बतानी होगी तो बता ही दूंगा। कुशवाहा ने कहा कि जब यह बात मुझे बतानी होगी तो आपलोग को बुलाकर बता दूंगा।

उन्होंने कहा कि अभी हमलोग तैयार नहीं है कि आपलोगों से कुछ लोगों कुछ शेयर कर पाएं। जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा।

वैसे, यह भी गौर करने वाली बात है कि भाजपा बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों में से 38 सीटों पर जीत का दावा करते हुए चुनावी तैयारी में जुटी हुई है।

कहा यह भी जा रहा है कि लोजपा (रामविलास), विकासशील इंसान पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में जाने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा अभी कोई पत्ता खोलना नहीं चाह रही है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार से असंतुष्ट नेताओं को साधने की तैयारी में है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment