बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच, बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ही ट्वीट कर साझा की है।
ललन सिंह ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैें तथा होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने हाल के दिनों संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना की जांच करवाने की भी अपील की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी पत्नी उनकी पत्नी शांति देवी, उनकी पुत्री पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्य और सुरक्षाकर्मी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
इधर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मद्देनजर अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1385 हो गई है। राज्य में सोमवार को भी 344 लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए। राज्य में पिछले तीन दिनों में करीब 200 डॉक्टर सहित मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित पाए गए हैंे।
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के सोमवार को भी 72 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 153 सीनियर और जूनियर डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS