logo-image

जन आकांक्षा रैली: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- जनता को ठगने का काम किया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए पीएम मोदी को झूठ की फैक्ट्री करार दिया.

Updated on: 03 Feb 2019, 05:22 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में तीन महीने बाकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में एक बार फिर विपक्ष मंच साझा करते हुए नज़र आया. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए पीएम मोदी को झूठ की फैक्ट्री करार दिया. इसके साथ ही तेजस्वी ने आरएसएस को इस फैक्ट्री का रिटेलर बताया. तेजस्वी ने रैली में कहा कि सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को पीएम के योग्य बताया और तारीफों के पुल बांधे. अपने पिता लालू यादव के अंदाज में तेजस्वी ने तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम करते हैं. ऐसे में यहां के लोग अगले चुनाव में बिहार को ठगने वाले से जरूर बदला लेंगे.

आरजेडी नेता ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की थी. लेकिन अबतक बिहार को कुछ नहीं मिला.'

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया, 'नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग को लगा देते हैं.'

तेजस्वी ने लालू प्रसाद को 'शेर' बताते हुए कहा कि कोई कुछ भी कर ले, लेकिन गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले लालू को यहां के लोगों के दिलों से नहीं निकाल पाएंगे.

और पढ़ें: जन आकांक्षा रैली में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस बैक फुट पर नहीं तेजस्वी के साथ फ्रंट पर खेलकर छक्का मारेगी 

उन्होंने कांग्रेस से सहयोगियों को साथ लेकर चलने की अपील की और कहा कि 'कांग्रेस बड़ी पार्टी है, इस कारण उसकी जिम्मेदारी है कि वह सहयोगियों को साथ लेकर चले. अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो बिहार को उसका अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा.'

बता दें कि गांधी मैदान में 28 साल बाद कांग्रेस की यह पहली सार्वजनिक सभा है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1989 में गांधी मैदान में रैली की थी. जन आकांक्षा रैली का आह्वान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन से हुआ था. इस रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कई बड़े अन्य पार्टी के नेता शामिल हुए.