बिहार में साथ सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) की राहें उत्तर प्रदेश चुनाव में जुदा हो गईं। हालांकि भाजपा इससे बिहार के रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने की बात कह रही है।
जदयू ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए उन 26 सीटों की सूची भी जारी कर दी, जहां से वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
जदयू के अध्यक्ष लालन सिंह ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इधर, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमारा गठबंधन उत्तर प्रदेश में कभी नहीं था। हमारा गठबंधन केवल बिहार के लिए है।
जायसवाल ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार में है और मजबूत है। यूपी का असर यहां गठबंधन पर पड़ने से इंकार करते हुए जायसवाल ने कहा, ऐसा नहीं होने वाला।
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार मजबूती के साथ चल रही है और आगे भी मजबूती से चलती रहेगी और यूपी में जो कुछ हो रहा है, उसका बिहार में कोई असर नहीं होने वाला।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का नेतृत्व तय करता है कि किसके साथ उसका गठबंधन होगा। बिहार में भाजपा अपने तीन सहयोगियों के साथ राज्य में मजबूती से है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS