Advertisment

सोनिया गांधी का भाषण हताशा भरा रहा : भाजपा

सोनिया गांधी का भाषण हताशा भरा रहा : भाजपा

author-image
IANS
New Update
Patna BJP

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में सोनिया गांधी द्वारा दिए गए भाषण की आलोचना करते हुए भाजपा ने इसे हताशा भरा भाषण करार दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी द्वारा दिया गया भाषण एक हताशा भरा भाषण है। जिसमें कांग्रेस पार्टी की आज की हालत को जानने के लिए जरा भी ईमानदार कोशिश नहीं थी।

प्रसाद ने कहा कि जनता वोट नहीं देती है और कांग्रेस लगातार चुनाव हारती है तो वो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करती है जबकि वह यह भूल जाती है कि इसी चुनाव आयोग द्वारा करवाए गए चुनाव के बाद राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार सत्ता में है जो इस बार हारने वाली है।

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है, भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन गया है। सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबों सहित देश के हर वर्ग के लिए ईमानदारी से काम कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, कदाचार, कुशासन और लूट का प्रतीक बन गई थी इसलिए उस समय जनता उनसे उब गई थी और आगे भी कांग्रेस को वोट नहीं मिलने वाला है।

प्रसाद ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट तक पर भरोसा नहीं है। आज भी सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सभी संस्थानों पर कब्जा करने, विकास नहीं करने जैसे बेबुनियाद और अनर्गल आरोप लगाए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment