Advertisment

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब छोड़ने वालों का होगा आकलन

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब छोड़ने वालों का होगा आकलन

author-image
IANS
New Update
Patna

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार सरकार शराबबंदी कानून की हो रही आलोचनाओं के बावजूद पीछे हटने के मूड में नहीं है। इस बीच, सरकार शराबबंदी के दौरान शराब छोड़ने वालों का आकलन कराने की तैयारी में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए हैं।

शराबबंदी को लेकर प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस कानून को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मुख्यमंत्री सोमवार को शराबबंदी के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि पहले कराये गये आकलन से पता चला था कि 1 करोड 64 लाख लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब का सेवन करना छोड दिया है। पुन: इसका आंकलन करायें कि अब इसकी संख्या कितनी बढ़ी है।

मुख्यमंत्री गड़बड़ी करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने शराब माफिया को ध्वस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह ध्यान रहे कि शराब के वास्तविक धंधेबाज बचने न पायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन, मोटर बोट, स्वान दस्ता आदि की मदद से छापेमारी कार्य को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम देते रहें, जिससे कोई भी धंधेबाज बच नहीं पाये।

उन्होंने पुलिस और मद्य निषेध विभाग को संयुक्त रूप से पूरी मुस्तैदी से काम करने, शराबबंदी से जुड़े मामलों के ट्रायल में तेजी लाने तथा जब्त शराब का विनष्टीकरण तेजी से करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शराबबंदी को लेकर थानों द्वारा की जा रही कार्रवाई का निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें और गड़बड़ी करने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि सभी लोग यह मानते हैं कि शराब बुरी चीज है। कई दूसरे राज्यों के लोग भी अपने यहां शराबबंदी लागू करना चाहते हैं। बिहार में शराबबंदी का क्रियान्वयन सफल तरीके से किया जा रहा है। अन्य राज्यों के लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार के लोगों को काफी फायदा हो रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment