पटना में एटीएम गार्ड की हत्या, नकदी लूट कर भागे बदमाश

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पटना में एटीएम गार्ड की हत्या, नकदी लूट कर भागे बदमाश

पटना में एटीएम गार्ड की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना के मौर्या कॉम्पलेक्स स्थित एक एटीएम में तैनात गार्ड की अपराधियों ने शुक्रवार देर रात हत्या कर दी। इसके बाद वे एटीएम से नकदी लूट कर भाग गए।

Advertisment

पुलिस के अनुसार कुछ अपराधियों ने मौर्या कम्पलेक्स स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तैनात गार्ड कुंदन (48) की गला रेतकर हत्या की और फिर एटीएम को तोड़कर रुपये लूट लिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लूटी गई रकम के संबंध में तत्काल पता नहीं चल सका है। मृतक सुरक्षा गार्ड कुंदन राजधानी पटना के बुद्घा कॉलोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकालने के लिए हाथों में लिखवाई जा रही है क्रम संख्या

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया।

Source : IANS

Bihar patna police Patna ATM
Advertisment