logo-image

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 4,482 नए मामले, 6 की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 4,482 नए मामले, 6 की हुई मौत

Updated on: 19 Jan 2022, 12:35 AM

देहरादून:

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिन ब दिन कोरोना के मरीजों की संख्या चौंकाने वाली सामने आ रही है। आज 4,482 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 6 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 20,000 के पार पहुंच गयी है। जबकि 1,865 मरीज स्वस्थ भी हुए। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक यानी 20620 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 8664 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2884, हरिद्वार में 2799 और ऊधमसिंह नगर में 2077 सक्रिय केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 1687 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, ऊधमसिंह नगर में 398, पौड़ी में 270, टिहरी में 157, उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, चंपावत में 104 , चमोली में 202 व बागेश्वर में 81 संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई। इसमें तीन राजकीय दून मेडिकल कालेज में, एक एम्स ऋषिकेश में, एक महंत इंदिरेश अस्पताल में और एक रुड़की के निजी अस्पताल में हुई। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना से 7450 लोगों की मौत हो चुकी है। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में मंगलवार को 21 का कोरोना रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें सात कोरोना पाजिटिव निकले। इन कोरोना संक्रमितों में सभी श्रीनगर और श्रीकोट के हैं। मंगलवार को बेस अस्पताल में 75 का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में चार कोरोना पाजिटिव भर्ती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.