/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/23/47-Ranchihospital.jpg)
झारखंड के सरकारी रिम्स में मरीजों के साथ जानवरों जैसा सलूक किए जाने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला मरीज को जमीन पर खाना परोसा गया। वार्डन का कहना है कि थाली नहीं होने की वजह से फर्श पर खाना दिया गया था।
रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) के ऑर्थो वॉर्ड में पलमति देवी भर्ती हैं। उन्होंने जब स्टाफ से खाने की मांग की तो पहले तो उन्हें बुरी तरह डांटा गया। जब उन्होंने खुद का बर्तन नहीं होने की बात कही तो उनसे फर्श साफ कराकर उसी पर खाना परोस दिया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मरीज पालमति देवी के हाथों पर पट्टियां बंधी हैं, और वह फर्श पर दिए गए दाल, चावल और सब्जियां खा रही हैं। आपको बता दें कि इस अस्पताल का सालाना बजट 300 करोड़ रुपये है।
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अगर ये घटना किसी बीजेपी शासित प्रदेश राज्य में हुआ होता तो अब तक दिल्ली में आग लग गई होती।
अगर ये खबर बीजेपी शासित राज्य से नहीं होकर किसी गैरबीजेपी शासित राज्य विशेषकर बिहार से होती तो दिल्ली के Studios में तूफान आ चुका होता pic.twitter.com/73NLB1jX9d
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 23, 2016
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us