पाटीदारों ने बस में लगाई आग (एएनआई)
सूरत में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम के खिलाफ पाटीदार युवाओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पाटीदारों ने सूरत में एक बस को आग के हवाले कर दिया।
पाटीदार युवक बीजेपी युवा मोर्चा के विजय टंकर सम्मेलन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन इतना भयंकर हो गया कि उसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पाटीदारों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे के दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Patidar youths protest against Vijay Tankar Sammelan by Bharatiya Janata Yuva Morcha in Surat,set bus on fire.Police lathicharged protesters pic.twitter.com/pHdDIKaJTw
— ANI (@ANI) September 12, 2017
हंगामा कर रहे पाटीदार युवाओं की गिरफ्तारी के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'सूरत में पाटीदार युवाओं को तुरंत छोड़ा जाए, नहीं तो क्रांति का रास्ता अपनाया जाएगा।'
સુરત પાસ કન્વીનર અને પાટીદાર યુવાનો ને તત્કાલીન છોડવામાં નહિ આવે તો ગુજરાત માં શરુ થશે ક્રાંતિ માર્ગ...
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 12, 2017
और पढ़ेंः आज से मोदी-आबे का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में करेंगे रोड-शो, हाई स्पीड रेल की मिलेगी सौगात
Source : News Nation Bureau