पठानकोट हमला: आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है NIA

जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के खिलाफ नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी (NIA) चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के खिलाफ नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी (NIA) चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पठानकोट हमला: आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है NIA

मसूद अजहर

जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के खिलाफ नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी (NIA) चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पठानकोट आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता मसूद, उसके भाई अब्दुल रऊफ और दो अन्य पाकिस्तानी आतंकी काशिफ जान और शाहिद लतीफ के खिलाफ जांच एजेंसी चार्जशीट दाखिल करने के मसले पर विचार कर रही है।

Advertisment

चार्जशीट फाइल होने से भारत को यूएनएससी में और अधिक मजबूती मिल सकती है। भारत जैश सरगना मसूद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का दरवाजा भी खटखटा चुका है। वह चाहता है यूएनएससी मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करे। हालांकि चीन इसके विरोध में है और वह कई बार रोड़ा अटका चुका है।

NIA ने फोन टेप और फोरेंसिक जांच के बाद मसूद अजहर के खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं। जांच एजेंसी ने टेक्निकल सबूत के लिए अमेरिका से भी मदद मांगी है।

और पढ़ें: मसूद अजहर ने पाक को उकसाया, कहा- साहस दिखाओ और भारत के खिलाफ छेड़ो जिहाद

एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्तों पर बताया, 'NIA मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। इसके बाद गृहमंत्रालय से संपर्क किया जाएगा।'

और पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर पर चीन का नया बहाना, कहा- भारत की मांग पर 'अलग-अलग विचार'

आपको बता दें की इसी साल 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों ने घुसपैठ की थी और पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया। 4 दिन लंबे चले इस हमले में 7 जवान शहीद हुए थे।

Source : News Nation Bureau

NIA Masood Azhar
      
Advertisment