Advertisment

उन्नाव में प्रधानमंत्री बोले, यूपी पूरी ताकत से कह रहा है जो सुरक्षा लाए, हम उनको लाएंगे

उन्नाव में प्रधानमंत्री बोले, यूपी पूरी ताकत से कह रहा है जो सुरक्षा लाए, हम उनको लाएंगे

author-image
IANS
New Update
Pathankot Prime

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधा और कहा कि यूपी पूरी ताकत से कह रहा है कि जो सुरक्षा लाए, हम उनको लाएंगे। उनके अभेद्य किले थे, उन किलों को भाजपा ने ध्वस्त कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को उन्नाव के पुरवा में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, यूपी कह रहा जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे। जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे। एक पार्टी का अध्यक्ष यूपी की पुलिस को, हमारे इन सिपाहियों को किस भाषा में अपमानित कर रहा है, उसका वीडियो आज घर घर देखा जा रहा है। मंच से दी गई वो गालियां, वो धमकी सिर्फ यूपी की पुलिस के लिए नहीं थी। वो अपने उन दंगाई, दबंग और माफिया दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास था।

उन्होंने कहा कि जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चैबीसों घंटे संकट में रहता था। भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है।

मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं। ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी। लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

उन्होंने कहा, 10 मॉर्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, ये भाजपा वाले इसलिए जीत गए, क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी। दुनिया के दर्जनों देश भारत में बने टीकों के लिए कतार में थे। लेकिन इन लोगों ने गरीब का जीवन बचाने वाले टीके के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। कहा गया कि ये भाजपा का टीका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के समय टीके ने सभी की जान बचाई। अरे मोदी, योगी और स्वतंत्रदेव की तारीफ मत करो लेकिन हेल्थ वर्कर जो गांव गांव जाकर मेहनत कर रहे हैं, कम से कम उनके लिए दो अच्छे शब्द बोल दीजिए। वो नहीं बोलेंगे, स्वार्थ उनके सिर पर ऐसा चढ़ गया है कि उसके आगे किसी की कद्र नहीं है। डबल इंजन की सरकार ने सबको टीका लगवाया ही और गरीबों का कदम कदम में साथ दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment