असम में पतंजलि अपने मेगा फूड पार्क में देगा 5 हजार लोगों को नौकरी

एफएमसीजी कंपनी पतंजलि अपने आने वाले 1300 करोड़ की लागत से बनने वाले प्लांट के लिए 5 हजार लोग को नौकरी देगी।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
असम में पतंजलि अपने मेगा फूड पार्क में देगा 5 हजार लोगों को नौकरी

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रखी पार्क की नींव (Photo Source- Getty Images)

एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी पतंजलि अपने आने वाले 1300 करोड़ की लागत से बनने वाले प्लांट के लिए 5 हजार लोग को नौकरी देगी। पतंजलि इस साल के अंत तक इस प्लांट को शुरु करेगा। 

Advertisment

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को बालिरापारा में पतंजलि हर्बल और मेगा फूड पार्क की नींव रखी। स्वामी रामदेव ने बताया कि इस प्लांट से सीधे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस फूड पार्क से होने वाले मुनाफे से असम में स्कूल और कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ के इस प्लांट की शुरूआत फरवरी 2017 तक हो जाएगी। योग गुरु रामदेव ने बताया कि वो जल्द ही ग्रीन टी का एक व्यवहारिक मार्केट बनाएंगे जिससे चाय उगाने वाले छोटे किसानों को भी फायदा हो।

Source : News Nation Bureau

assam FMCG Ramdev Patanjali Surbanand Sonowal
      
Advertisment