योगी सरकार के उदासीन रवैये से नाराज पतंजलि नोएडा में नहीं बनाएगी फूड पार्क, अखिलेश ने रखी थी नींव

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले फूड एंड हर्बल पार्क को पतंजलि ने राज्य से बाहर ले जाने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले फूड एंड हर्बल पार्क को पतंजलि ने राज्य से बाहर ले जाने का फैसला लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
योगी सरकार के उदासीन रवैये से नाराज पतंजलि नोएडा में नहीं बनाएगी फूड पार्क, अखिलेश ने रखी थी नींव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

योगी सरकार को बड़ा झटका देते हुए रामदेव की पतंजलि ने नोएडा में बनने वाले फूड पार्क को राज्य से बाहर ले जाने का फैसला किया है।

Advertisment

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एंक कंपनी के प्रबंध निदेशक और सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 'निराशाजनक रवैये' की वजह से उन्हें इस प्लांट को बाहर ले जाने का फैसला लेना पड़ा है।

बालकृष्ण ने कहा, 'पतंजलि उत्तर प्रदेश सरकार के निराशाजनक रवैये की वजह से प्रस्तावित फूड पार्क को राज्य से बाहर ले जाएगी।'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बर्ताव की वजह से किसानों की जिंदगी में कोई सुधार नहीं लाया जा सका।

राज्य में रोजगार पैदा करने वाला बड़े प्रोजेक्ट का बाहर चला जाना राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम-काज पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

उन्होंने देर शाम ट्वीट करते हुए कहा, 'आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली। श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया।'

गौरतलब है कि नोएडा में प्रस्तावित फूड पार्क की आधारशिला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी थी। परियोजना को करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाना था।

और पढ़ें: 'राम मंदिर नहीं बना तो 2019 में BJP को होगी मुश्किल'

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले फूड एंड हर्बल पार्क को पतंजलि ने राज्य से बाहर ले जाने का फैसला लिया है
  • पतंजलि के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सरकार के निराशाजनक रवैये की वजह से उन्हें इस प्लांट को बाहर ले जाना पड़ रहा है

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh cm Patanjali Acharya Balkrishna Food Park Noida Food Park
      
Advertisment