Advertisment

दोहा जा रही जेट एयरवेज में एक यात्री की मौत

दिल्ली से दोहा जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दोहा जा रही जेट एयरवेज में एक यात्री की मौत

फाइल फोटो

Advertisment

दिल्ली से दोहा जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई, हालांकि मेडिकल एमर्जेंसी को देखते हुए फ्लाइट को कराची को ओर मोड़ दिया गया था। जेट एयरवेज के मुताबिक फ्लाइट के मोड़े जाने व कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा का इंतजाम आदि किया जा चुका था, लेकिन कराची पहुंचने से पहले ही यात्री की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते कनु गांधी का सूरत में हुआ निधन, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया

जेट एयरवेज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सोमवार देर रात दिल्ली से उड़ने वाली 9w 202 फ्लाइट में ये हादसा हुआ। यात्री की स्वास्थ्य समस्या की जानकारी होते है ही कैप्टन ने नजदीकी एयरपोर्ट कराची लैंड करने का फैसला लिया।

यात्री के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। एयरवेज के मुताबिक स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर को मानते हुए फ्लाइट दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गई है और स्टाफ शव को अथॉरिटी को सौंपने का पूरा इंतजाम कर रहा है। एयरवेज ने यात्री के परिवारवालों से संवेदना भी व्यक्त की है।

Source : News Nation Bureau

karachi airport Doha-Delhi Flight Jet Airline
Advertisment
Advertisment
Advertisment