/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/05/spicejet-66.jpg)
स्पाइस जेट विमान में पैसेंजर की मौत (फाइल फोटो)
बैंकॉक से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक विमान में एक विदेशी यात्री का अचानक तबीयत खराब हो गई. शुक्रवार यानी आज विमान जब बैंकॉक से दिल्ली आ रही थी इस दौरान पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
इसके बाद विदेशी यात्री को स्पाइसजेट के कर्मचारी को निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री के मौत के पीछे वजह क्या है.
SpiceJet flight SG 88 operating from Bangkok to Delhi was diverted to Varanasi earlier today owing to medical emergency on board. After landing,passenger was rushed to hospital by SpiceJet team. However, the passenger was declared brought dead by the attending doctors: SpiceJet pic.twitter.com/orxeD7tsmj
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2018
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे के करीब 189 पैसेंजर को लेकर स्पाइस जेट SAG-88 विमान दिल्ली के लिए उड़ा था.
और पढ़ें : एयर इंडिया को घाटे उबारने के लिए जल्द दिया जाएगा पैकेज: जयंत सिन्हा
Source : News Nation Bureau