अंग्रेजों की परंपरा हो सकती है रद्द, वित्त वर्ष दिसंबर-जनवरी करने का सरकार को सुझाव, इसी साल पहले पेश किया गया बजट

संसदीय समिति ने भारत सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वित्त वर्ष को अप्रैल-मार्च के बजाय दिसंबर-जनवरी कर दिया जाए। अप्रैल-मार्च को वित्त वर्ष बनाए जानी की दशकों पुरानी परंपरा को ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू किया गया था।

संसदीय समिति ने भारत सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वित्त वर्ष को अप्रैल-मार्च के बजाय दिसंबर-जनवरी कर दिया जाए। अप्रैल-मार्च को वित्त वर्ष बनाए जानी की दशकों पुरानी परंपरा को ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू किया गया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अंग्रेजों की परंपरा हो सकती है रद्द, वित्त वर्ष दिसंबर-जनवरी करने का सरकार को सुझाव, इसी साल पहले पेश किया गया बजट

संसदीय समिति ने भारत सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वित्त वर्ष को अप्रैल-मार्च के बजाय दिसंबर-जनवरी कर दिया जाए। अप्रैल-मार्च को वित्त वर्ष बनाए जानी की दशकों पुरानी परंपरा को ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू किया गया था। 

Advertisment

अप्रैल-मार्च की वर्तमान परंपरा को भारत सरकार ने 1867 में अपनाया था, ताकि ब्रिटिश सरकार के वित्त वर्ष से ये मेल खाए। 1867 के पहले वित्त वर्ष 1 मई से शुरू होता था और 30 अप्रैल को खत्म हो जाता था।

संसद की सस्थायी समिति के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली ने वजट पहले पेश किये जाने के वित्त मंत्रालय फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'इस फैसले से पहले इसके लिये समुचित तैयारी की जानी चाहिये थी।'

और पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत: RSS स्वयंसेवक फिर मोदी और अमित शाह के करीबी और अब उत्तराखंड के सीएम

प्रस्ताव में कहा गया है, 'समिति उम्मीद करती है कि अगले साल पूरी तैयारी करेगी। परेशानियों को ध्यान में रखते हुए समिति सुझाव देती है कि वित्त वर्ष को कैलेंडर साल के साथ जोडा़ जाए और उसी हिसाब से बजट पेश करने के मौजूदा समय को और आगे बढाया जाए।'

और पढ़ें: आरएसएस और मोदी के करीबी त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री, विधायक दल ने लगाई मुहर

पहले वजट पेस करने के सरकार के फैसले से समिति ने सहमति जताई है। सरकार का कहना था कि पहले बजट पेश करने से मंत्रालयों को यौजनाओं पर पैसा खर्च करने का समय मिलता है।

और पढ़ें: भारत की अग्नि से परेशान चीन, पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का करेगा संयुक्त उत्पादन

सरकार ने वित्त वर्ष को भी दिसंबर-जनवरी में करने पर सुझाव देने के लिये एक समिति भी गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट सरकार को दिसंबर में दे दी गई है। 

और पढ़ें: Video: हैदराबाद में 150 रुपये घूस नहीं देने पर अस्पताल ने नहीं दी वीलचेयर, बच्चे की टॉय साइकल से गया मरीज

Source : News Nation Bureau

Parliamentary panel ndian financial year
      
Advertisment