/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/26/parliament-winter-session-16.jpg)
Parliament Winter Session 7th Day( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
आज यानि कि मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र का सातवां (Parliament Winter Session 7th Day)दिन है. बता दें कि सोमवार को संसद की कार्यवाही का काफी हंगामाखेज रहा. संत्र की कार्यवाही शुरू होते ही महाराष्ट्र के मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया. दोनों सदनों में सरकार के विरोध में काफी हंगामा किया गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही काफी बाधित हुई. अंत में मंगलवार के दोपहर 2 बजे तक संसद की शीतकालीन कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
वहीं आज देश में 70वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के केंद्रिय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. संविधान दिवस पर आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न् 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में होगा जिसे प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो