Advertisment

Parliament Special Session: महिला आरक्षण बिल पर चर्चा आज, सोनिया और स्मृति समेत ये नेता रखेंगे बात

Parliament Special Session: सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दीया कुमारी और भारती पवार जैसी नेता अपनी बात रखेंगी तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी बहस की शुरुआत करेंगी

author-image
Mohit Sharma
New Update
Parliament Special Session

Parliament Special Session( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र चल रहा है. पांच दिवसीय सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सरकार ने संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल ( Women Reservation Bill ) पेश कर दिया. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भारी शोर-शराबे के बीच संविधान ( 128वां संशोधन ) बिल, 2023 पेश किया. इसके साथ ही देश के नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला बिल बन गया. आपको बता दें कि यह बिल राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किए जाने से ताल्लुक रखता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today:  देश में फिर बदले ईंधन के दाम, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव

आज यानी बुधवार को संसद में इस बिल पर चर्चा होनी है

आज यानी बुधवार को संसद में इस बिल पर चर्चा होनी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दीया कुमारी और भारती पवार जैसी नेता अपनी बात रखेंगी तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी बहस की शुरुआत करेंगी. अगर इस बिल को लोकसभा के बाद राज्यसभा और फिर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलती है तो फिर यह कानून बन जाएगा. कानून लागू होने से लोकसभी में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी, जिसके बाद सदन में महिला सदस्यों की संख्या 181 हो जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी का अनुमान, उत्तराखंड में येलो अलर्ट

लोकसभा में महिला सदस्यों की वर्तमान

आपको बता दें कि लोकसभा में महिला सदस्यों की वर्तमान संख्या 82 है. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि यह बिल अगले 15 सालों के लिए महिला आरक्षण को लागू करने का प्रावधान रखता है. हालांकि आगे संसद की सहमति के बाद इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Parliament Special Session News Parliament Special Session Parliament Special Session 2023 Parliament Special Session Live women-reservation-bill-questions women-reservation-bill-news-in-hindi women-reservation-bill-news Parliament Special Session Agenda
Advertisment
Advertisment
Advertisment