Parliament Session: ह‍िन्‍दू सहनशील, सोची समझी रणनीत‍ि के तहत ह‍िन्‍दुओं को बदनाम क‍िया जा रहा: PM मोदी

Parliament Session: मंगलवार को संसद सत्र से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी ने सभी सांसदों को हिदायत दी कि वे मीडिया में बेवजह बयानबाजी न करें. पीएम ने सांसदों से ये भी कहा कि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों पर भी पूरा ध्यान दें.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Parliament Session

Parliament Session ( Photo Credit : Sansad TV)

Sansad Satra 2024 Update: 18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान सोमवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. उधर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के बयाने के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा काटा. आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने की संभावना है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से देश निराशा में गोते लगा रहा था. याद कीजिए उस समय हर सामान्‍य आदमी यही कह रहा था कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता. हर ओर सिर्फ घोटालों की खबरें देखने को मिलती थीं. सैकड़ों करोड़ के घोटाले सामने आए. एक तरफ प्रधानमंत्री कहते थे क‍ि 1 रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है. सोच‍िए घोटाले क‍ितने अधिक थे. भाई भतीजावाद इतना फैला था कि देश निराशा के गर्त में था. गरीब को हजारों रुपये की रिश्वत देनी पड़ती थी.

गैस कनेक्‍शन, मुफ्त राशन को लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी: मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि 2014 से पहले गैस कनेक्‍शन, मुफ्त राशन को लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी. गैस स‍िलेंडर के लिए चक्कर काटने पड़ते थे. मगर जब देश की जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया, अब ऐसा कुछ भी नहीं सुनाई देता है. देश निराशा की गर्त से बाहर आ चुका है. अब तक जो लोग कहते थे क‍ि कुछ नहीं हो सकता, अब वे कह रहे हैं कि सबकुछ हो सकता है. हमारे लिए सबसे पहले देश है। देश गौरव से कहने लगा कि  भारत कुछ भी कर सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति को पसंद किया है. हमारे ल‍िए भारत पहले है. हमारे हर कार्य का एक ही तराजू रहा है, भारत प्रथम हमारा ट्रैक रिकॉर्ड इसकी गवाही है. 10 वर्ष में हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास मंत्र को देश के सभी लोगों का कल्‍याण करती रही है. हम उन सिद्धांतों  को समर्पित हैं, जिसमें भारत के संविधान के भाव को सर्वोपर‍ि रखा गया है.

संसद में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. इसीलिए आज संसद में उपस्थित हूं. अबतक सबका साथ- सबका विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. जनता ने हमारी नीतियों को सराहा है. 

हमारी स्‍पर्धा आज किसी  से नहीं बल्कि खुद से: मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत का लक्ष्‍य बहुत बड़ा है. हमारी स्‍पर्धा आज किसी  से नहीं बल्कि खुद से है. अब हमारा मुकाबला पुरानी स्‍पीड को और ज्‍यादा स्‍पीड पर लाने की है. हम हर सेक्‍टर को उच्‍च स्‍तर तक ले जाने वाले हैं. देश मोबाइल फोन का बड़ा मैन्‍युफैक्‍चर‍िंंग बना दिया है. अब हम सेमी कंडक्‍टर में यही क्रांत‍ि करने जा रहे हैं. भारत में बनी चिप दुनियाभर के फोन में लगेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत का लक्ष्य बहुत विराट है. हमें पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं. हम हर सेक्टर को अगले स्तर तक ले जाएंगे.  हम अपनी अर्थव्यवस्था को तीसरे पायदान पर ले जाएंगे. सेमीकंडक्टर पर बड़ा काम करने वाले हैं. 

सोची समझी रणनीति के तहत हिंदुओं को बदनाम किया: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल के हिंदू हिंसक वाले बवाल पर बड़ा प्रहार किया. उन्‍होंने कहा, ह‍िन्‍दू सहनशील होते हैं. उन पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है. देश ये भूलने वाला नहीं है. देश शक्‍ति‍ की पूजा करती है। आप उस शक्‍त‍ि के विनाश की  बात करते हो. इनके साथ ह‍िन्‍दू धर्म की तुलना अजब-गजब शब्‍दों से करते हैं. ये लोग ताल‍ियां बजाते हैं. देश ये माफ नहीं करने वाला है. सोची समझी रणनीत‍ि के तहत ह‍िन्‍दू परंपरा को बदनाम क‍िया जा रहा है. उनका अपमान करने का फैशन बन चुका है.

Source : News Nation Bureau

Parliament Session 2024 rahul gandhi parliament session live updates today pm modi in parliament PM modi parliament session 2024 live sansad satra live parliament session live updates
      
Advertisment