Parliament Security Breach: संसद के बाहर हंगामा करने वाली हरियाणा की महिला कौन थी? जानें पूरा बैकग्राउंड

संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम, कौर सिंह की पुत्री है. उसकी उम्र 42 साल है, जो हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती हैं. नीलम यहां रहकर, हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Parliament_Security_Breach

Parliament_Security_Breach( Photo Credit : social media)

लोकसभा में बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने जबरदस्त हंगामा मचाया. दोनों युवकों ने विजिटर गैलरी से सदन में कूदे और गैसे के गोले छोड़े. बता दें कि ये वाकया, संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन पेश आया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तीन पुरुष, जबकि एक महिला शामिल है. बता दें कि पुलिस हिरासत में आई महिला की पहचान हरियाणा के हिसार की नीलम के तौर पर हुई है, जो हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है... 

Advertisment

अबतक मिली जानकारी के अनुसार, संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम, कौर सिंह की पुत्री है. उसकी उम्र 42 साल है, जो हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती हैं. नीलम यहां रहकर, हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. मालूम चला है कि वो मूल रूप से जींद जिले के घसो खुर्द की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार, नीलम के पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी. 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम दिल्ली पहुंच गई. 

क्या है पूरा मामला?

आज यानि बुधवार को ससंद की कार्रवाई जारी थी. इस दौरान कई लोद विजिटर गैलरी में आए हुए थे. तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई और एक युवक, गैलरी से नीचे सदन में कूद पड़ा. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, दूसरा युवक भी नीचे सदन में आ गया. 

इस दौरान पहले शख्स ने जूता निकाला और उसमें से कुछ स्प्रे नुमा निकालकर, लोकसभा के अंदर डालने लगा. इस वजह से चारों ओर पीले रंग का धुआं फैल गया. संसद में जबरदस्त हंगामें के बीच, सारे सांसद बाहर की ओर भागे, जिसके बाद फौरन सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को दबोच लिया.

वहीं बिल्कुल इस तरह संसद के बाहर भी पीले स्प्रे नुमा कुछ लेकर, एक पुरुष और एक महिला जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया. वहीं अब इस घटना के बाद, ससंद की सुरक्षा पर लगातार तमाम सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि जांच में आरोपियों के पास से पास भी बरामद हुआ है, जो सांसद के दफ्तर की तरफ से जारी किया गया था. सभी सांसद एक अब इस मामले में गहराई से जांच करने की मांग कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Parliament Security Breach
      
Advertisment