संसद में घुसपैठ के आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट की पुलिस ने मांगी इजाजत, 2 जनवरी को सुनवाई करेगा कोर्ट

Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों का दिल्ली पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है. जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट से इजाजत मांगी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Parliament Security Breach

Parliament Security Breach( Photo Credit : Social Media)

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है. इस अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 जनवरी को सुनवाई करेगा. फिलहाल सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है. बता दें कि 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और नारेबाजी करने लगे. इस समय एक युवक ने अपने जूते से स्प्रे निकाला और सदन में पीले रंग की गैस छोड़ दी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: RATAN TATA: उद्योगपति रतन टाटा का जन्मदिन आज, 10 प्रेरणादायक quotes जो बदल देंगे आपका जीवन

इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाई और आरोपी युवकों को पकड़ लिया. उसके बाद इन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. इन दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के तौर पर की गई. 

सदन के बाहर भी दो आरोपियों ने की थी नारेबाजी

जिस वक्त संसद में ये घटनाक्रम हुआ ठीक उसी वक्त सदन के बाद एक युवती और एक युवक ने भी नारेबाजी की. इस दौरान इन दोनों ने भी पीले रंग की गैस स्प्रे की. पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. इन चारों के अलावा भी पुलिस ने ललित झा और महेश कुमावत नाम के दो और युवकों को गिरफ्तार किया. बताया गया कि संसद में सेंधमारी करते वक्त ललित झा संसद के बाहर मौजूद था और उसने सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे आयोपियों का वीडियो बनाया था.

ये भी पढ़ें: गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ ये बड़े चेहरे रहेंगे मौजूद, सामने आई लिस्ट

इस वीडियो को उसने अपने एक साथी को व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजा था. यही नहीं ललित झा के पास से चारों आरोपियों के मोबाइल नंबर भी मिले. ललित ने इन मोबाइल फोन्स को राजस्थान ले जाकर जला दिया था. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने ललित झा की मदद करने के आरोप में महेश को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Program Invitation: अयोध्या की मिट्टी और तांबे का सिक्का, जाने कैसा है राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण कार्ड

इन राज्यों के हैं आरोपी

बता दें कि संसद में सेंधमारी करने के सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से हैं. सभी आरोपियों की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. ये भी एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. सागर नाम का आरोपी यूपी की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. जबकि नीलम हरियाणा की थी तो वहीं अनमोल महाराष्ट्र का रहने वाला है. जबकि ललित झा और महेश कुमावत राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं मनोरंज नाम का आरोपी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है.

HIGHLIGHTS

  • संसद में घुसपैठ के आरोपियों का होगा पोलॉग्राफी टेस्ट!
  • दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत
  • 2 जनवरी को पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करेगा कोर्ट

Source : News Nation Bureau

Infiltrating in Parliament polygraph test Parliament Security Breach Patiala House Court delhi-police
      
Advertisment