संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध लगातार जारी है। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि एआईएडीएमके के सांसद कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर संसद भवन में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही टीडीपी सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला और कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कई बार स्थगित होने के बाद हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
गौरतलब है कि गुरुवार को सदन शुरु होते ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नागरिकों और सांसदों को शुभकामनाएं दी, जिस दौरान लोकसभा अध्यक्ष संदेश पढ़ रही थी, सभी सासंद अपनी सीटों पर मौजूद थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau