logo-image
Live

Monsoon Session LIVE: पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र जारी है. पेगासस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस ने लोकसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है. 

Updated on: 02 Aug 2021, 05:51 PM

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र (parliament monsoon session) जारी है. पेगासस, महंगाई और कृषि कानूनों को लेकर लेकर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को भी पेगासस मामले को लेकर संसद में हंगामे के आसार है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने पेगासस मामले पर बहस के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भेजा है. दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि पहले कोरोना पर बहस हो, उसके बाद विपक्ष के सभी मुद्दों पर बहस के लिए सरकार तैयार है. सदन की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट के लिए अपडेट के जुड़े रहिए NewsNationtv.com के साथ...

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

असम-मिजोरम विवाद को लेकर असम के बीजेपी के सांसद दोपहर 1 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे 

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में भी हंगामा जारी 

राज्यसभा में विपक्षी सांसद 'किसान विरोधी मोदी सरकार' मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. विपक्षी सांसद काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राज्यसभा में 'हिटलरशाही' नहीं चलेगी के नारे भी लगाए जा रहे हैं.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

लोकसभा अध्यक्ष ने पीवी सिंधु को जीत पर बधाई दी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर सदन की तरफ से बधाई दी. 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन

मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते भी पंजाब कांग्रेस के सांसद सदन के अंदर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून को नही हटाती और किसान आंदोलन ने अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि नही देती, हम संसद नहीं चलने देंगे. 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

पेगासस मामले पर संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है. राज्यसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

संसद में पीवी सिंधू को बधाई

ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर राज्यसभा के चेयरमैन एम वैंकेया नायडू ने पीवी सिंधू को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में दो पदक जीतकर सिंधू ने इतिहास रच दिया है.  


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में उठेगा कृषि कानूनों का मुद्दा

एक तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद पर सरकार को संसद में घेर रहे हैं, वहीं कृषि कानूनों का मसला भी लगातार उठाया जा रहा है. आज भी इस मसले पर नोटिस दिया गया है. कांग्रेस सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

आरजेडी नेता मनोज झा ने जाति आधारित जनगणना के लिए शून्यकाल में बहस कराए जाने के लिए नोटिस दिया

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

सीपीआई (एस) सांसद एलामरम करीम ने राज्यसभा में पेगासस मामले पर चर्चा के लिए नोटिस दिया.


calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस के मसले पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया.

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

डेरेक ओ ब्रायन ने लगाया आरोप

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर आरोप लगाया कि शोर-शराबे के बीच कुछ मिनटों में बिल पास हो रहे हैं. 

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में पेगासस मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है. 


calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

संसद में रणनीति बनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक. राज्यसभा फ्लोर लीडर्स की होगी बैठक