logo-image

Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदन कल तक स्थगित

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र जारी है. पेगासस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है. 

Updated on: 29 Jul 2021, 02:32 PM

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र (parliament monsoon session) जारी है. पेगासस मुद्दे और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में पेगासस मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मामले पर बहस के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भेजा है. इससे पहले बुधवार को विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में बहस की मांग की. दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि पहले कोरोना पर बहस हो, उसके बाद विपक्ष के सभी मुद्दों पर बहस के लिए सरकार तैयार है. सदन की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट के लिए  अपडेट के जुड़े रहिए NewsNationtv.com के साथ...

 

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

एयरपोर्ट इकॉनोमिक रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल 2021 लोकसभा में पास

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

पेगासस मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

लोकसभा में भारी हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में भारी हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर आरोप, मुझे 'बिहारी गुंडा' कहा

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन में सांसदों को व्यवहार को लेकर नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य सदन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अगर दोबारा ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित

पेगागस मामले को लेकर राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया. इसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

लोकसभा 11.30 बजे तक स्थगित

लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 11.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

स्पीकर से मिले अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की भेंट, हंगामा करने वाले सांसदों को सस्पेंड न करने की अपील की. 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

विपक्ष की बैठक के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से बात कर सदन की कार्यवाही चलने का अनुरोध किया. जिससे संसद में महत्वपूर्ण बिल पास कराए जा सकें. विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार पहले पेगासस, महंगाई और कृषि कानूनों पर बहस करे.  


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा संसद में साइकिल से पहुंचे 


calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि चर्चा से विपक्ष भाग रहा है हम नहीं. सरकार सरकार हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है. 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा सरकार भी हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. बिना मुद्दों के फेक कहानियों को गढ़ के मुद्दा बनाना चाहे तो वह मुद्दा बन नहीं पाएगा. सरकार महंगाई पर चर्चा को तैयार है दूसरे मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. हवा हवाई मुद्दों पर तो सिर्फ समय खराब कर रहे हैं. सदन में जो मर्यादा टूट रही है उस पर चेयरमैन और स्पीकर ही फैसला करेंगे. 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष को सद्बुद्धि आए और सदन की कार्यवाही चले. बिना सियासी जमीन के सामंती जमीनदारी का हवा हवाई हंगामा है और यह जल्दी ही खत्म हो जाएगा. अधिकांश विपक्ष के लोग चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले. बहुत सारे ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिस पर वह डिबेट चाहते हैं. 

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सिर्फ पेगासस मामले में बहस चाहते हैं. बहस के दौरान प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी सदन में मौजूद रहें. अगर सरकार इस पर बहस करती है तो ही सदन की कार्यवाही चलेगी.


calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

मॉनसून सत्र के मद्देनजर कांग्रेस लोकसभा सांसदों की 10:30 बजे बैठक शुरू होगी. इसमें फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

मानिकम टैगोर ने दिया नोटिस

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मानिकम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्ताव. पेगासस पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मौजूद रहने की मां की.  


calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया नोटिस

पेगासस मामले में चर्चा के लिए कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने नोटिस दिया है.