logo-image

Parliament Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगति

आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का चौथा दिन है. पेगासस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा जारी है.

Updated on: 05 Aug 2021, 04:55 PM

नई दिल्ली :

आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का चौथा दिन है. पेगासस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा जारी है. बुधवार को वेल के अंदर जाकर हंगामा करने को लेकर टीएमसी के छह सांसदों को दिन भर के लिए राज्यसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया था. अभी तक का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है.सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. हंगामे की वजह से बार-बार सदन को स्थगित करना पड़ रहा है.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

पेगासस समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा 6 अगस्त को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच लोकसभा शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई. आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाई गई.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

हंगामे के बाद राज्यसभा से आवश्यक रक्षा सेवा बिल 2021 पास हो गया है. 

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3.40 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

लोकसभा में भारी हंगामे के बाद कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित

सुबह 11.30 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात पूरी करने लगे. लेकिन चेयर की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई. इसके तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा में भी कुछ देर प्रश्नकाल चला. इस दौरान हंगामा भी होता रहा. विपक्षी सांसद वेल में जाकर नारेबाजी करते रहे. आखिरीकार साढ़े 11 बजे के आसपास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

टीएमसी सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वे (टीएमसी सांसद) अपनी हिंसा की विरासत से संसद को कलंकित करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने तोड़फोड़ का सहारा लिया. वे संसद में बंगाल हिंसा को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे सांसदों की सदस्यता समाप्त करने के लिए यह उपयुक्त मामला है.


calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.