आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का चौथा दिन है. पेगासस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा जारी है. बुधवार को वेल के अंदर जाकर हंगामा करने को लेकर टीएमसी के छह सांसदों को दिन भर के लिए राज्यसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया था. अभी तक का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है.सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. हंगामे की वजह से बार-बार सदन को स्थगित करना पड़ रहा है.
Source : News Nation Bureau