Video: मायावती बोलीं, सत्तापक्ष बोलने नहीं दे रहा, आज दूंगी राज्यसभा से इस्तीफा

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। जिसका सत्तापक्ष के सांसदों ने विरोध किया।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। जिसका सत्तापक्ष के सांसदों ने विरोध किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: मायावती बोलीं, सत्तापक्ष बोलने नहीं दे रहा, आज दूंगी राज्यसभा से इस्तीफा

राज्यसभा में मायावती (फोटो-ANI)

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने राज्यसभा में भीड़ की हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। जिसपर सत्तापक्ष ने विरोध जताया।

Advertisment

वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। जिसका बीजेपी सांसदों ने विरोध किया। इस विरोध के बाद मायावती ने कहा है कि वह आज राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगी।

हंगामा होता देख मायावती ने कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। अगर बोलने नहीं दिया गया तो इस्तीफा दे दूंगी। जिसके बाद मायावती सदन से तेजी से बाहर निकल गईं। उन्होंने कहा, 'वह आज (मंगलवार) राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगी।'

मायावती ने कहा, 'मैंने फैसला लिया है कि बीजेपी की इसी सरकार जो बाबा साहब के नाम पर दलित गुमराह कर रही है, दलितों के मुद्दे पर इस सरकार ने मुझे बोलने नहीं दिया। ये नौटंकी नहीं तो क्या है? इसलिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफे का फैसला लिया है।'

मायावती का कई विपक्षी दलों ने समर्थन किया और सदन से वॉकआउट किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मायावती की इस्तीफे की धमकी राज्यसभा के उपाध्यक्ष का अपमान है।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने कहा, PoK पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा, ओसामा को देंगे वीजा

HIGHLIGHTS

  • मायावती ने सत्तापक्ष पर लगाया नहीं बोलने देने का आरोप, कहा- राज्यसभा से आज दूंगी इस्तीफा
  • सहारनपुर हिंसा का मामला मायावती ने राज्यसभा में उठाया, सत्तापक्ष ने किया विरोध
  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, मायावती की इस्तीफे की धमकी राज्यसभा का अपमान

Source : News Nation Bureau

mayawati rajya-sabha BSP
      
Advertisment